Vaishno Devi Attka Aarti booking:हिंदू देवी के प्रति असीम आस्था के कारण यह लोग दुनिया के कोने कोने से वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की यात्रा करते हैं|महान आध्यात्मिक भावना वाले लोग यात्रा करते हैं और पवित्र मंदिर में प्रार्थना करके श्रद्धा प्रकट करते हैं। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अटका आरती में बैठने का शुल्क घटा दिया है, लेकिन इसके लिए श्रद्धालुओं को ग्रुप में बुकिंग करनी पड़ेगी। तो आईए जानते हैं आप किस प्रकार Vaishno Devi Attka Aarti Booking Online कर सकते हैं
वैष्णो माता में प्रतिदिन सुबह हवन पूजा होती है|इच्छुक भक्त इस हवन में भाग ले सकते हैं हवन में भक्ति के नाम गोत्र का उच्चारण किया जाता है तथा व्यक्ति और उसके परिवार के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है| इसके साथ वैष्णो माता आ रहे हैं तो वैष्णो माता की आरती मैं भी भाग ले सकते हैं| वैष्णो माता की आरती सुबह और शाम दो टाइम होती है| अगर आप उसे आरती में भाग लेना चाहते हैं तो उसके लिए Vaishno Devi Attka Aarti booking करवानी होगी
क्या होती है अटका आरती?
सबसे पहले आपको बता दें, वैष्णो देवी की अटका आरती क्या होती है! वैष्णो देवी की पुरानी स्वर्ण जड़ित गुफा को अटका कहा जाता है जिसमें सुबह और शाम के वक्त होने वाली दिव्य आरती होती है। इस आरती को ही अटका आरती कहा जाता है। माता वैष्णो देवी के प्रांगण में होने वाली इस आरती का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है। लेकिन अटका आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु सीधे आरती में शामिल होते हैं।
Vaishno Devi Attka Aarti Booking Online
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णो की आरती में शामिल होने के लिए बहुत सस्ता फैमिली पैकेज लॉन्च किया है जम्मू कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी में हर वक्त की कामना होती है कि वैष्णो देवी की अटका आरती में बैठ सके इसलिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए विशेष सौगात लेकर आया है| इसके तहत देश विदेश के श्रद्धालु बहुत ही कम पैसों में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे|
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के लिए फैमिली पैकेज लेकर आया है|इसके लिए श्रद्धालु मेहज 5100 रुपये का भुगतान करना करना होगा। अब श्रद्धालु कम शुल्क में मां वैष्णो देवी की अटका आरती में बैठ सकते हैं। इस फैमिली पैकेज के लिए श्रद्धालु को चार महीने का टाइम मिलेगा। बता दें कि श्रद्धालु ऑनलाइन इस फैमिली पैकेज को ले सकते हैं।
फैमिल पैकेज में चार श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णों की आरती में शामिल होने के लिए बहुत सस्ता फैमली पैकज बनाया है। बता दें कि माता वैष्णों की सुबह व शाम को प्रतिदिन दिव्य आरती होती है। जिसको अटका आरती कहा जाता है। फिलहाल यह पैकेज चार महीने के लिए होगा और इसके बाद फिर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यह फैसला लेगा, किसी फैमिली पैकेज को आगे बढ़ाना है या नहीं। फैमिल पैकेज में चार श्रद्धालु तथा दो बच्चों ,जिनकी उम्र 10 साल तक होनी चाहिए। इस फैमिली पैकेज के लिए श्रद्धालुओं को मेहज 5100 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस पैकेज में श्रद्धालुओं को आरती में शामिल होने के साथ ही भवन में ठहरने के लिए डोरमेट्री और मां के प्रसाद की सुविधा भी निशुल्क मिलेगी। हालांकि, इसके लिए श्रद्धालुओं को आनलाइन ही बुकिंग करवानी होगी। इस बुकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं माता वैष्णो देवी की अटका आरती में शामिल हो सकेंगे। । जो श्रद्धालु आरती में यानी अटका आरती में बैठते हैं, उनसे प्रत्येक श्रद्धालु से 2000 के हिसाब से लिए शुल्क लिया जाता है। वहीं, अभी तक इस साल में करीब 85 लाख श्रदालु माँ के दर्शन कर चुके हैं। आपको बता दें कि मां वैष्णो देवी की सुबह और शाम को होने वाली आरती में करीब 400 से 500 श्रद्धालु शामिल होते है।
Vaishno Devi Attka Aarti Booking Online
- श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन में अटका आरती समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए श्राइन की वेबसाइट https://online.maavaishnodevi.org पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर सुधार लोगों को अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करना पड़ेगा|
- अब आप आरती लिंक पर जाकर क्लिक करें|
- उसके बाद अपना स्लॉट बुक करें| अपना नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी ऐड्रेस घर का प्रोसैस्ड पर क्लिक करें|
- उसके बाद पेमेंट का भुगतान कर आप Vaishno Devi Attka Aarti Booking कर सकते हैं|