Mahakaleshwar Vip Darshan:कैसे करें उज्जैन महाकाल भस्म आरती के दर्शन गर्भ ग्रह टिकट बुकिंग ऑनलाइन

Mahakal Darshan Online:अगर आप उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर आने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि महाकाल के मंदिर में दिन रात भक्तों की काफी भीड़ होती है| तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Mahakal Darshan भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं|

Ujjain Mahakaleshwar Online Booking: काल भी उसका क्या करेगा जो भक्त हो महाकाल का कहते हैं|काल भी महाकाल के रूद्र रूप महाकाल के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं| वैसे तो महादेव बहुत ही सौम्य स्वभाव का व्यक्ति कहा जाता है लेकिन शिव का बहुत ही रूद्र रूप है| महाकाल को उज्जैन का महाराज भी कहते हैं धार्मिक मान्यता के अनुसार किसी भी शुभ चीज को करने से पहले महाकाल का आशीर्वाद लेना बहुत जरूरी है|

Mahakaleshwar Vip Darshan

उज्जैन के महाकाल मंदिर में गर्भ ग्रह के दर्शन के लिए ऑनलाइन की बुकिंग की सुविधा करने जा रही है| यह बुकिंग सुविधा अगले महीने से शुरू किया जाएगा आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन के लिए 6 स्लॉट बनाए गए हैं| जो सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 तक रहेगा| एक स्टॉल में 50 लोग दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी| महाकाल के दर्शन से जुड़ी अन्य जानकारी इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक बार जरूरी पढ़ना चाहिए ताकि आप जब भी वहां जाएं तो किसी भी आवश्यकता का सामना न करना पड़े|

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर लिंग का स्वयंभू रूप है| उज्जैन महाकाल का मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है इसलिए भक्त बड़ी संख्या में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं| दर्शन के लिए बहुत बड़ी लंबी लाइन लगी होती है| किस लिए मंदिर समिति ने उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने का निर्णय लिया है|भक्तों की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर परिसर समिति ने दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है| हालांकि मंदिर जाने से पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी|

Ujjain Mahakaleshwar Darshan Booking

महाकाल मंदिर के लिए दर्शन स्लॉट बुकिंग मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही की जा सकती है| आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से महाकाल ऑनलाइन दर्शन बुकिंग कर सकते हैं| आप भस्म आरती बुकिंग, शीघ्र दर्शन बुकिंग, गर्भ ग्रह बुकिंग और अन्य कई पूजाएं आसानी से बुक कर सकते हैं।

Mahakal Darshan Online
Mahakal Darshan Online

उज्जैन महाकालेश्वर भस्म आरती का समय

भस्म आरती का समय सुबह 4:00 से 6:00 तक है भस्म आरती टिकट बुकिंग करने के लिए आप उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं|

भस्म आरती की बुकिंग अब मुक्त नहीं है ऑनलाइन 200 टोकन कीमत है ऑफलाइन बुकिंग के लिए काउंटर में 100 रुपए का चार्ज लगता है|

टिप्पणी:

  • सुबह 5:00 बजे के बाद भस्म आरती में प्रवेश नहीं किया जा सकता
  • भक्तों को अपने मूल आईडी प्रमाण के साथ ऑनलाइन बुकिंग रसीद लानी होगी
  • पुष्टि की गई भक्तों की सूची पिछले दिन शाम 7:00 बजे मंदिर की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी|
घटना (समय सारिणी)समय
Darshan Openसुबह चार बजे
Bhashma Aartiप्रातः 4:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक
सुबह की आरतीप्रातः 7:00 बजे से प्रातः 7:30 बजे तक
संध्या आरतीशाम 5:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
श्रीमहाकाल आरतीशाम 7:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक
दर्शन बंदशाम के 11:00

Mahakaleshwar Puja Booking Charges

नीचे महाकाल मंदिर में पूजा बुकिंग की कीमतें दी गई हैं।

पूजाकीमत
सामान्य बोलीरु.100/-
शिव महिम्न पथरु.200/-
Rudrabhishek Vaidak Pujaरु.300/-
Shiv Mahimn Strotरु.500/-
Rudrabhishek (11 Avartan) Rudra Pathaरु.1000/-
Laghu Rudrabhishek (121 Paath) by 11 Brahminरु.3000/-
Maha Rudrabhishekरु.15000/-
Mahamrutyunjay Jaap (1.25 Lakh Jaap)रु.15000/-
Bhanga Shringarरु.500/-

उज्जैन महाकाल मंदिर बुकिंग करने के नियम

  • उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 60 दिन से पहले कर सकते हैं|
  • इसके अलावा दर्शन से 2 दिन पहले भी आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं|
  • एक व्यक्ति अपने अकाउंट से 10 लोगों करवा सकता है|
  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन 200 का भुगतान करना पड़ता है|

कैसे करें उज्जैन महाकाल भस्म आरती के दर्शन गर्भ ग्रह टिकट बुकिंग ऑनलाइन

  • Ujjain Mahakaleshwar Online Booking दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर जाकर Mahakal Darshan/Bhasm Aarti Booking पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दर्शन या आरती के लिए तारीख सिलेक्ट करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • बुकिंग के बाद आपको मोबाइल पर मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दे दिया जाएगा।
  • ध्यान रहे यहां महिलाओं और बच्चों के दर्शन की बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। साथ ही पति-पत्नी अपने साथ चार बच्चे ले जा सकते हैं। 

महाकाल VIP दर्शन का खर्चा कितना है?

उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर भक्तों के लिए सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 तक 750 और 1500 रुपए का टिकट यहां से भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं

उज्जैन भस्म आरती के लिए वीआईपी टिकट की कीमत क्या है?

भस्म आरती के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करें या टिकट लेने के लिए भस्म आरती काउंटर पर कतर में खड़े हों। उज्जैन महाकाल भस्म आरती के लिए 250 शुल्क लिया जाता है

महाकालेश्वर उज्जैन में मुझे क्या पहनना चाहिए?

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि गर्भ ग्रह में आम श्रद्धालु को धोती-सोला पहनकर प्रवेश मिलेगा वहीं महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य किया गया है

Leave a Comment

जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online आज तक कोई इस कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया मणि के दर्शन कैलाश पर्वत पर