Somnath Temple Live Darshan:सोमनाथ मंदिर कितनी बार तोड़ा औरआक्रमण के बाद भी अडिग खड़ा है

shri somnath temple live darshan:सोमनाथ मन्दिर भूमण्डल में दक्षिण एशिया स्थित भारतवर्ष के पश्चिमी छोर पर गुजरात नामक प्रदेश स्थित है| सोमनाथ मंदिर प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर है| सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है| इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना गया है| यहां तक कहा जाता है यह हर सृष्टि कल में धरती पर मौजूद रहा है| इस ज्योतिर्लिंग के बारे में यह मानता है कि मंदिर के शिवलिंग की स्थापना समय चंद्र देव ने की थी| इसी कारण इसका नाम सोमनाथ पड़ा|

shree somnath temple live darshan:सोमनाथ मंदिर की ऊंचाई तकरीबन 155 फिट है और शिखर पर एक कलश स्थापित है जिसका वजन करीब 10 तन बताया जाता है| इसी पर सजी ध्वजा  27 फीट ऊंची है| सोमनाथ मंदिर के चारों ओर विशाल आंगन है मंदिर के प्रवेश द्वार पर कारीगरी कि अगर बात करें तो काफी कलात्मक है सोमनाथ मंदिर वह स्थान माना जाता है जहां भारत के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से पहले उभरा एक ऐसा स्थान है जहां शिव प्रकाश के उग्र स्तंभ के रूप में प्रकट हुए थे|

Table of Contents

Somnath Temple Live Darshan

Shree Somnath Jyotirlinga ऐसे पड़ा मंदिर का नाम- शिवपुराण के अनुसार चंद्रदेव ने इस मंदिर में राजा दक्ष प्रजापति के श्राप से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की तपस्या की थी और उनसे यहीं ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान रहने की प्रार्थना की थी। कहा जाता है सोमराज चंद्र देवता ने सबसे पहले सोमनाथ में सोने से बना एक मंदिर बनवाया था| इसका पुनर्निर्माण रावण ने चांदी से कृष्ण लकड़ी से और भीमदेव ने पत्थर से किया था|

किंवदंती है कि सोम चंद्रमा का ही एक नाम है और शिव जी को चंद्रमा ने अपना स्वामी मानकर यहां तपस्या की थी। तभी तो यह ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के नाम से आज पूरे भारत में प्रसिद्ध है। अगर आप सोमनाथ मंदिर के लाइव दर्शन करना चाहते हैं हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से shree somnath temple live darshan करवाएंगे|

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस समस्या का हल किया है| अगर आप सोमनाथ मंदिर जाने का प्लान बना रहे हैं आप घर बैठे ऑनलाइन somnath temple darshan booking करवा सकते हैं| बहुत आसानी से Somnath VIP Darshan Booking करवा कर आसानी से दर्शन कर सकते हैं|

Somnath Temple Darshan
Somnath Temple Darshan

सोमनाथ मंदिर दर्शन और आरती का समय

सोमनाथ मंदिर दर्शन का समय नीचे दिया गया है।

सुबहसुबह के 6 बजे
शाम9:00 अपराह्न

सोमनाथ मंदिर पूजा और आरती का समय

सुबह7.00 ए एम
दोपहरदोपहर 12 बजे
शामशाम सात बजे

सोमनाथ मंदिर का इतिहास कितनी बार तोड़ा और कैसे फिर बना

यह मंदिर गुजरात के वेरावल बंदरगाह पर स्थित है बताते हैं कि अल बरूनी ने अपने यात्रा वृतान्त में इसका विवरण लिखा था|जिससे प्रभावित होकर महमूद गजनी ने सन 1025 में मंदिर पर हमला किया| गजनी ने मंदिर की संपत्ति लूटी और उसे तकरीबन नष्ट कर दिया| उसे हमले की भयावहता को लेकर बताते हैं 5000 हजार लोगों के साथ सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था| मंदिर की रक्षा करते हुए कई की हत्या मारे गए थे| इनमें से वह लोग थे जो या तो पूजा कर रहे थे मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे थे|

लेकिन फिर भी इस मंदिर का यश काम ना हुआ इतिहास में मिले हुए तथ्य बताते हैं गुजरात के राजा भीम और मालवा के राजा भोज ने मंदिर को फिर से निर्माण करवाया| फिर सन 1297 में जब दिल्ली की सल्तनत नए गुजरात पर कब्जा किया तो इस मंदिर ने एक बार फिर विनाश का सामना किया| सन 1297 में जब दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति नुसरत खा ने गुजरात पर हमला किया उसने सोमनाथ मंदिर को दोबारा तोड़ दिया और सारी धन संपदा कर ले गया|

इस तरह मंदिर के पुनर्निर्माण और आक्रमण का सिलसिला जारी रहा| इतिहासकार कहते हैं कि नुसरत खा के आक्रमण के बाद मंदिर को फिर से हिंदू राजाओं ने बनवा दिया| फिर तीसरी बार 1395 में गुजरात के सुल्तान मुजफ्‍फर शाह  मैं मंदिर को फिर से माया और सारा चढ़ावा लूट लिया|

मंदिर फिर से सावरा गया तो मुजफ्फर शाह के बेटे अहमद शाह 1412 इस मंदिर को फिर में अपने पिता का कृत्य दोहराया लेकिन इसे एक बार फिर से बनवाया गया. इस बीच कभी भी श्रद्धालुओं का भक्त‍िभाव मंदिर से कम नहीं हो सका|

उसके बाद मंदिर को मुगल शासक औरंगजेब की क्रूरता का सामना भी करना पड़ा| औरंगजेब के वक्त सोमनाथ मंदिर को दो बार तोड़ा गया था|पहली बार सन 1665 में मंदिर को करवाने के बाद जब औरंगजेब ने देखा कि हिंदू उत्थान पर अभी भी पूजा अर्चना के लिए जाते हैं तो उसने वहां एक सर ने टुकड़ी भेज फिर से लूटपाट और कत्लेआम करवाया|

इस समय जो मंदिर खड़ा है उसे भारत के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1950 में दोबारा बनाया था| दिसंबर 1995 को भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इस मंदिर को राष्ट्र को समर्पित किया| इस मंदिर की महिमा यह है कि छह बार हमले होने के बाद भी भक्त अपने मन से हटा नहीं सके|

shree somnath temple live darshan

  • सोमनाथ मंदिर मैं लाइव दर्शन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद लाइव दर्शन का एक लिंक दिखाई देगा|
  • इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन सोमनाथ मंदिर लाइव दर्शन कर सकते हैं|

somnath.org online Room booking

  • Somnath Trust Lilavati guest House online booking आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन रूम बुकिंग का लिंक दिखाई देगा|
  • उसे लिंक पर जाएं|उसके बाद रूम बुकिंग प्राइस लिस्ट आपके सामने होगी|
  • अब आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक करवा सकते हैं उसके बाद चेक इन, चेक आउट, मेल फीमेल और भी अन्य जानकारी भरकर सर्च करें|
  • उसके बाद अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना नाम पता भरकर सबमिट कर दे|
  • इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन सोमनाथ मंदिर के लिए ऑनलाइन रूम बुकिंग करवा सकते हैं|

क्या सोमनाथ मंदिर के लिए बुकिंग जरूरी है?

हां जी बाहर से आने वाले श्रद्धालु को दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य होगा

हमें सोमनाथ मंदिर में कब जाना चाहिए?

मंदिर सुबह 6:00 दर्शन करने के लिए खुलता है और रात 9:00 तक दर्शन के लिए खुला रहता है

सोमनाथ मंदिर के पास कौन सा समुद्र है?

भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिम में अरब सागर के तट पर स्थित आदि ज्योतिर्लिंग नाथ मंदिर की निराली है

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online