New Pan Card 2.0 Apply Online:Login Aadhar Card

New pan card 2.0 apply online login:सरकार ने पैन कार्ड के लिए पान 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है|इसे लेकर अभी भी काफी लोगों के अंदर में कई सवाल हैं|सबसे बड़ा सवाल क्या इसके लिए फिर से अप्लाई करना होगा से बनवाने में कितना खर्च होगा आपको इससे जुड़े हर सवाल का जवाब देने जा रहे हैं|तो आईए जानते हैं आप किस प्रकार New Pan Card 2.0 Apply Online कर सकते हैं

केंद्र सरकार ने पैन कार्ड सिस्टम के लिए अपग्रेड की हरी झंडी दे दिया इसके साथ ही नागरिकों को अब नई डिजिटल पन कार्ड 2.0 दिए जाएंगे| इस कॉल्ड में जानकारी कर कोड में से रहेगी नहीं पैन कार्ड को पेश किए जाने के बाद लाल धारकों के मन में के सवाल रहे होंगे सवालों के जवाब सीबीडीटी में दिए हैं| आयकर विभाग ने 2.0 प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी गई है| जल्द ही पैन कार्ड धारकों को नया क्यूआर कोड वाला कार्ड मिलेगा। 

New Pan Card 2.0 Apply Online

इस प्रोजेक्ट के तहत नागरिकों को जल्द ही एक क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा। इसमें टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को मॉडिफाई किया जाएगा। साथ ही वर्तमान PAN/TAN 1.0 इको-सिस्टम का अपग्रेड किया जाएगा। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों को इससे काफी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

नया पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह मौजूद रहेगा। ई-पैन कार्ड आप अपनी ई-मेल आईडी पर मंगवा सकते हैं। इसके लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। वहीं अगर आप आधार कार्ड की तरह इसकी फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे।

नया पैन कार्ड जारी करवाते समय आप अपनी कुछ डिटेल्स भी अपडेट करवा सकते हैं। इसमें आप ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, नाम या जन्मतिथि को अपडेट या सही करना चाहते हैं इसे नए पैन कार्ड में बिना किसी खर्च के करवा सकेंगे। यह सुविधा ऑनलाइन मिलेगी।

पैन 2.0 की क्यों पड़ी जरूरत?

PAN 2.0 केंद्र सरकार की ई-गवर्नेंस पहल है, जिसके जरिए पैन कार्ड के इस्तेमाल और ऑथेंटिकेशन को पहले से आसान और सुरक्षित बनाना है। इसके साथ ही सरकार का यह भी कहना है कि पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाला मौजूदा सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराना है। इसे अपग्रेड करने की जरूरत है, जिसके चलते सरकार पैन 2.0 को लेकर आई है। इससे नगरिकों को बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस देना चाहती है।

Pan Card 2.0 Apply Online

पैन कार्ड 2.0 ऑनलाइन अप्लाई और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें|

  1. नए पैन के लिए आवेदन कहां करना होगा?

    चाहे आपको नया पैन कार्ड लेना हो या इसमें कोई अपडेट कराना हो, आप इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

  2.  जिनके पास पुराना पैन कार्ड है, क्या उन्हें नए के लिए अप्लाई करना होगा?

    नहीं। अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी सुविधा के अनुसार नया ई-पैन कार्ड या फिजिकल कार्ड ले सकते हैं। मौजूदा पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे।

  3. पैन कार्ड में क्यूआर कोड क्यों दिया गया है?

    कुछ पुराने पैन कार्ड में क्यूआर कोड दिया गया है। PAN 2.0 के तहत जो भी पैन कार्ड जारी किए जाएंगे, सभी में क्यूआर कोड होगा। इस कोड को स्कैन करने पर पैन कार्ड धारक का पूरा विवरण जैसे फोटो, साइन, नाम, पिता का नाम / माता का नाम और जन्मतिथि आदि आ जाएंगे।

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online