ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग:ट्रेन और बस से भी सस्ती मिलेगी हवाई टिकट यह आसान तरीका

online Flight Ticket Booking:फ्लाइट की ट्रेन के मुकाबले बहुत महंगी होती है इसलिए लोग महीना पहले टिकट बुकिंग कर लेते हैं जो काफी सस्ती पड़ती है अगर आप भी कहीं की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यहां बताया गया है कि आप कम कीमत में फ्लाइट की टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं|अगर आप हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ पैसिव टिप्स देने जा रहे हैं इसकी मदद से आपको टिकट बुकिंग करने में काफी मदद बाली है|

कहीं भी घूमने जाना हो तो लोग बस ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं सबसे फ्लाइट से सफर करना ज्यादा कंफर्टेबल और टाइमिंग सेविंग होता है इसलिए लोग पीक सीजन में भी ज्यादा प्रिंस में अभी फ्लाइट टिकट बुकिंग खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं| लेकिन हर किसी का बजट अलग अलग होता है फ्लाइट से सफर किसी को करना हर किसी का सपना होता है महंगी टिकट के चलते कई बार यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है|

online flight ticket booking

अगर आप कहीं इमरजेंसी टिकट बुकिंग करते हैं तो जिसका दाम आपको बहुत ज्यादा देना पड़ता है आप कुछ महीने बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाहिर है की टिकट पहले बुक करनी होगी|यहां कुछ ट्रिक बताई गई है जिससे आप अपना पैसा बचा सकेंगे और ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग बहुत सस्ते दाम में करवा पाएंगे|

यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको टिकट बुकिंग करने में काफी मदद मिलने बाली है|अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे संभव है लेकिन कुछ वेबसाइट पर आपको बंपर डिस्काउंट मिलता है इसकी मदद से आपको हवाई जहाज टिकट ट्रेन या बस की कीमत से भी काम में मिल सकती है|

तो आईए जानते हैं अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप किस प्रकार घर बैठे online Flight Ticket Booking कर सकते हैं| हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप सस्ते दामों में flight ticket booking online कर सकते हैं|

Flight Ticket Booking Online के कुछ टिप्स

आमतौर पर वीकेंड पर टिकट की कीमत बहुत ज्यादा होती है आप आने वाले हफ्ते में कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको में मंगलवार की फ्लाइट टिकट बुक करनी चाहिए|जी आपको शनिवार रविवार की फ्लाइट लेनी है तो आपको मंगलवार को शाम 5:00 के बाद बुक करना होगा| इस दिन आपको बहुत कम दामों में टिकट मिल जाएगी गूगल के अनुसार सोमवार और बुधवार के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट वीकेंड की उड़ानों की टूल 12 से 20 फ़ीसदी सस्ती होती हैं|

सस्ती फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें

अगर आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने की कोई जल्दी नहीं है नॉन स्टॉप लाइट के बजाए ले आउट या फ्लाइट बुक कर सकते हैं|बता दे की ले ओवर में समय है जो एक एयरलाइन आपको उड़ानों के बीच विमान बदलने के लिए देती है| अगर आप पैसा बचाना चाहते हैं तो लेवर फ्लाइट बुक करना बेहतर है|

सस्ती टिकट पाने के लिए आपको क्रोम इन कर सकते हैं| दरअसल गूगल क्रोम में थर्ड पार्टी प्‍लग इन मौजूद होते हैं। लगातार आपकी उड़ान के किराए पर निगरानी करते हैं|जब भी कीमतें कम होती हैं आपको नोटिफिकेशन भेज देते हैं इससे आपको फ्लाइट का किराया कंपेयर करने का मौका मिल जाता है ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग में छूट मिल जाती है|

अगर आप गूगल एक्‍सप्‍लोरर का प्रयोग करके भी सस्ती कर सकते हैं यह टूल आपको बताता है कि कि फ्लाइट का किराया कम है और ज्यादा है| इस वेबसाइट की हेल्प से भी आप आम कराए मुकाबला काम कराए पर अपना बुकिंग कर सकते हैं|

हवाई जहाज टिकट बुकिंग कैसे करें?

हवाई यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग करने के लिए आप वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Paytm ऐप में जाकर ‘Flight Booking’ सर्च करें और वहां पूरी डिटेल भरें। आपको ICICI, HDFC समेत कई बैंक कार्ड्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। Akasa Air और GoIbibo द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट का इस्तेमाल करें।

फ्लाइट का टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं?

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा फ्लाइट की टिकट बुक करने का सही समय कौन सा होता है. कितने दिन कितने महीने पहले फ्लाइट की टिकट बुक करनी चाहिए? तो बता दें जब अपनी यात्रा प्लान कर रहे हों तो उसे 5 से 6 हफ्ते पहले ही प्लान कर लें. और 5 से 6 हफ्ते पहले ही फ्लाइट की बुकिंग कर दें

पहली बार फ्लाइट कैसे बुक करें?

किसी एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से सीधे बुकिंग करना सबसे आसान मार्ग है। यदि आपके द्वारा बुक किए जाने के समय और आपकी उड़ान के प्रस्थान के समय के बीच टिकट की कीमत में कोई बदलाव होता है, तो आप आमतौर पर ग्राहक सेवा को त्वरित कॉल करके उस अंतर को वापस कर सकते हैं।

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online