Morari Bapu upcoming Katha schedule:List PDF

Morari Bapu upcoming Katha 2025 list:मोरारी बापू आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक हैं मीडिया पर उनके प्रवचन आदि की वीडियो वायरल होते हैं मुरारी बापू देश विदेश में राम कथा का आयोजन करते हैं|मोरारी बापू का नाम देश के चर्चित रामकथा वाचक में एक है तो आईए जानते हैं Morari Bapu all Katha list के बारे में

वे भारत समेत दुनियाभर के अलग-अलग देशों में रामकथा का आयोजन कराते हैं. मोरारी बापू के कथा सुनाने का अंदाज इतना खास है कि, कथा सुनने हजारों भक्तों व श्रोताओं की भीड़ उमड़ती है. कथा के दौरान वे गद्य, पद्य, सुविचार, कविता और शायरी भी कहते हैं| एक ऐसा नाम जो रामकथा के रस-सिंधु में डुबकी लगाने का आह्वान करता है। 1946 में गुजरात के तालगरजदा गाँव में जन्मे मोरारी बापू आज देश-विदेश में रामकथा के सबसे लोकप्रिय वक्ताओं में से एक हैं। उनकी मधुर वाणी, भावपूर्ण अभिव्यक्ति और गहन आध्यात्मिक ज्ञान श्रोताओं को कृष्ण-भक्ति की ओर आकर्षित करते हैं।

Morari Bapu upcoming Katha schedule

मोरारी बापू का बचपन रामकथा से जुड़ी कहानियों और भजनों से घिरा हुआ था। उनके दादाजी, त्रिभोवंदास, उन्हें रामचरितमानस के चौपाई सिखाते थे। 14 वर्ष की आयु में उन्होंने पहली बार रामकथा का वाचन किया, और तब से आज तक वे 900 से अधिक रामकथाओं का आयोजन कर चुके हैं। मोरारी बापू केवल धार्मिक कथाकार नहीं, सामाजिक परिवर्तन के प्रबल समर्थक भी हैं। वे जाति-पांति, ऊँच-नीच, और लिंग-भेद जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। उनकी रामकथा न केवल भक्ति का मार्ग दिखाती है, बल्कि सामाजिक न्याय और समरसता का संदेश भी देती है। 

मोरारी बापू का जन्म 25 सितंबर 1946 में देश की आजादी से ठीक एक साल पहले ही हुआ था. मोरारी बापू का पूरा नाम मोरारिदास प्रभुदास हरियाणी है. उनका जन्म गुजरात के महुआ के निकट तालगरदजा गांव में हुआ. मोरारी बापू के पिता का नाम प्रभु दास बापू हरियाणी और माता का नाम सावित्री बेन है. मोरारी बापू के छह भाई और दो बहने हैं. सभी भाईयों में मोरारी बापू सबसे छोटे हैं|

कथा में शामिल होती हैं दिग्गज हस्तियां  

मोरारी बापू की कथाओं में तमाम दिग्गज शायर, गीतकार, कवि आदि शामिल होते हैं. मोरारी बापू कई बड़े राजनेता, उद्योगपति और आध्यात्मिक गुरुओं से भी जुड़े हुए हैं. मोरारी बापू के साथ बड़े-बड़े राजनेता, नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी भी नजर आते हैं. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे इनकी कथा में श्रोता के तौर पर शिरकत कर चुके हैं. कहा जाता है कि, मोरारी बापू ने ही पहली बार पीएम मोदी को फकीर कहकर संबोधित किया था|

Morari Bapu all Katha list

कथा 947

RAM KATHA – RAJKOT, GUJARAT

23 नवंबर – 1 दिसंबर 2024

कथा 948

तंजावुर (तंजौर), तमिलनाडु

21 दिसंबर – 29 दिसंबर 2024

कथा 949

KABIRVAD, BHARUCH, GUJARAT

जनवरी – 12 जनवरी 2025

कथा 950

PRAYAGRAJ, KUMBH MELA

18 जनवरी – 26 जनवरी 2025

कथा 951

NADIYAD, GUJARAT

फरवरी – 9 फरवरी 2025

कथा 952

KOTESHWAR, KUTCH, GUJARAT

15 फरवरी – 23 फरवरी 2025

कथा 953

सोनगढ़, व्यारा के पास, सूरत, गुजरात

मार्च – 16 मार्च 2025

कथा 954

अर्जेंटीना (उशुआइया), दक्षिण अमेरिका

29 मार्च – 6 अप्रैल 2025

Morari Bapu Katha list 2025 PDF

मोरारी बापू कथा लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए

1 thought on “Morari Bapu upcoming Katha schedule:List PDF”

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online