Kumbh Mela 2025 Booking:Bathing Dates,Date and Place

Maha Kumbh Mela 2025:अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में जोर शोर से तैयारी चल रही है| प्रदेश सरकार ने यहां की सभी सड़कों को श्रद्धालुओं के आगमन के मुताबिक चौड़कीकरण कर रही है| 025 के महाकुंभ में प्रयागराज की जनसंख्या 3 दिन के लिए 41 देश से अधिक होगी मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर लगभग 6 करोड़ श्रद्धालु के पहुंचने की उम्मीद है|तो आईए जानते हैं आप किस प्रकार महाकुंभ मेला 2025 के लिए बुकिंग कर सकते हैं

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में कई रिकार्ड भी बनेंगे। दिव्य और भाव महाकुंभ में सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह होगा कि 3 दिन के लिए प्रयागराज की जनसंख्या दुनिया के 41 देश से ज्यादा होगी| यह 3 दिन 29 जनवरी 2025 को मुख्य शाही स्नान पर मौनी अमावस्या उसके और उसके बाद के होंगे यह तीन दिनों में लगभग 6 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने की उम्मीद लगाई जा रही है

Kumbh Mela 2025 Booking

महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में से एक है| ऐसे में यूपी सरकार इस योजना को दिव्या और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती महाकुंभ मेले में लगभग 40 करोड लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है पिछले कुंभ मेले की तुलना में डेढ़ से 2 गुना है|सड़कों को चौड़ीकरण उसी अनुपात में किया जा रहा है|

मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर्व पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रयागराज और महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम हो रहे हैं। लगभग एक हजार ट्रेनें, विभिन्न एयरपोर्ट से 250 फ्लाइट्स, सात हजार बसें चलेंगी। 20 लाख से ज्यादा निजी वाहनों के लिए 120 पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं।

सड़कों, चौराहों को बेहतरीन किया जा रहा है। ओवरब्रिज, अंडरब्रिज और फ्लाइओवर तैयार हो रहे हैं। पहली बार महाकुंभ में गूगल नेविगेशन का प्रयोग किया जाएगा। महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देखते हुए गूगल ने अपनी पालिसी बदलते हुए पहली बार किसी अस्थायी शहर को नेविगेशन (दिशा का निर्धारण) के लिए जोड़ा है।

Maha Kumbh Mela 2025 Bathing Dates

महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 से हो रही है. 26 फरवरी 2024 को महाशिवरात्रि के दिन तक ये मेला लगेगा. इसी दिन अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ पर्व का समापन होगा। शाही स्नान (Maha Kumbh 2025 Shahi Snan Dates) इस समय के बीच में कब-कब किया जाएगा आइए जानते हैं.

  • 14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति
  • 29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
  • 3 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी
  • 12 फरवरी 2025 – माघी पूर्णिमा
  • 26 फरवरी 2025 – महाशिवरात्रि

हर 12 साल में एक बार महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होती है. इस बार 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का मेला शुरू हो रहा है. महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ पर्व 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा. इलाहाबाद जिसे प्रयागराज भी कहा जाता है, यहां माघ मेले में स्नान (Maha Kumbh 2025 Shahi Snan Dates) का धार्मिक महत्व शास्त्रों में भी बताया गया है. इस साल महाकुंभ प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला है, जो 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और  26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि तक चलेगा. मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान (Maha Kumbh Mela 2025 Royal Bath dates) किया जाएगा. तो इस साल आप भी महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी जरूर लगा आएं|

Kumbh Mela 2025 Date and Place

गूगल ने भी की तैयारीः दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी महाकुंभ को लेकर तैयारी की है. सोमवार को महाकुम्भ को गूगल मैप पर लाने के लिए गूगल और प्रयागराज मेला प्राधिकरण के बीच एमओयू हो गया है. इससे भक्तों को ये फायदा होगा कि मोबाइल की मदद से वह प्रयागराज में उतरते ही कुंभ के तट तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

पहली बार गूगल ने ऐसा कियाः गूगल अभी तक स्थायी लोकेशन को ही मैप में शामिल करता है. ये गूगल पॉलिसी का हिस्सा है. ऐसा पहली बार होगा कि किसी अस्थायी बसाए जा रहे शहर को गूगल अपने मैप में शामिल करेगा. दुनिया के इस बड़े मेले के लिए गूगल ने अपनी पॉलिसी तक में बदलाव कर दिया. गूगल ने पहली बार अस्थायी शहर को अपने मैप में शामिल किया है. अब मोबाइल की मदद से महाकुंभ के दौरान संगम, गंगा घाट, मठ, मंदिर, अखाड़े या किसी भी स्थान पर पहुंचना पहले के मुकाबले बेहद आसान हो जाएगा. नवम्बर माह के अंत या दिसम्बर की शुरुआत के साथ गूगल मैप पर कुंभ शो होने लगेगा.

अधिकारी क्या बोलेः महाकुम्भ के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सीएम योगी के डिजिटल कुंम्भ के सपने को साकार करने में गूगल भी सामने आया है. गूगल ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए तंबुओं के शहर को गूगल मैप पर जगह देने जा रहा है.जिससे देश दुनिया से आने वाले करोड़ो श्रद्धालुओं स्नानार्थियों को बिना किसी से पता पूंछे उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मोबाइल में मौजूद गूगल मैप मददगार साबित होगा.

प्रयागराज आते ही मोबाइल की मदद लीजिएः गूगल मैप पर कुंभ के आते ही आप प्रयागराज उतरते ही आसानी से बिना किसी से पूछे संगम तट तक पहुंच जाएंगे. इसके अलावा यदि आपको प्रयागराज के किसी मंदिर, मठ या फिर और किसी जगह जाना होगा तो आप आसानी से वहां जा सकेंगे. भक्तों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए गूगल की ये बड़ी पहल है|

Maha kumbh Mela 2025 Prayagraj Booking

Maha Kumbh Mela 2025 के बारे में और अधिक जानने के लिए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें|

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online