शिमला असली मनमोहन सुंदर दृश्य देखने हैं तो इस टॉय ट्रेन से करें सफर

Kalka to Shimla Toy Train Booking online:भारतीय रेल के पास कई खिलौना ट्रेन है|उनको टॉय ट्रेन कहा जाता है| उनमें से एक कालका शिमला रेल भी है|यूनेस्को में हेरिटेज का दर्जा दिया हुआ है| आप इस ट्रेन शिमला की खूबसूरती और मनमोहक जगह का नजारा ले सकते हैं|तो आईए जानते हैं आप किस प्रकार शिमला कालका टॉय ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं और उसका कितना प्राइस है संपूर्ण जानकारी

हिमाचल की राजधानी और हिल स्टेशन कहे जाने वाले शिमला पूरी दुनिया में लोकप्रिय है|हर कोई गर्मियों के टाइम में शिमला हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान बनता है|शिमला की खूबसूरती का हर कोई कायल है| ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है|इस शहर में घूमने वाले हर पर्यटक का अनुभव किसी रोमांच से कम नहीं होता| इस सफर को और भी रोमांचक बनाती है शिमला से कालका रेल मार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन|

Table of Contents

Kalka to Shimla toy train booking online IRCTC

शिमला के पर्यटक स्थल तो इस जगह को पर्यटन स्थल और भी खास बना देते हैं| लेकिन अगर आपको शिमला की असली खूबसूरती देखनी है तो टॉय ट्रेन रूट से सफर करना चाहिए| कालका शिमला रेल से सफर करना कई लोगों का सपना होता है| अगर आप शिमला ट्रिप जा रहे हैं तो कालका शिमला टॉय ट्रेन से यात्रा करना एक अद्भुत और अनुभव मिलेगा|बता दे ऐसे तो कालका से शिमला और शिमला से कालका रोजाना कई ट्रेनें चलती हैं| लेकिन टॉय ट्रेन का सफर आम ट्रेन के सफ़र से काफी अलग है

अगर आप शिमला आ रहे हैं तो Toy train Kalka to Shimla booking बुकिंग करवा कर इस खूबसूरत सफर का नजारा ले सकते हैं| इसीलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि जब आप शिमला ट्रिप में आ रहे हैं तो एडवांस में Kalka to shimla toy train booking online irctc today बुकिंग करवा ले| क्योंकि शिमला टॉय ट्रेन में अक्षर एडवांस में बुकिंग चलती है| इसीलिए हमारी आपको सलाह है कि शिमला आने से पहले Kalka to Shimla toy train booking online  करवा ले|

गवर्नर जनरल लॉर्ड कर्जन ने किया था शुभारंभ

शिमला कालका टॉय ट्रेन का सफर यात्री में अलग ही रोमांच पैदा कर देता है| कालका से शुरू होकर हिमाचल के पहाड़ों का मनोरम हरियाली, पर्वतों और खुले आसमान से गुजरते हुए शिमला पहुंचती है| इस टॉय ट्रेन का कार्य 1896 में शुरू हुआ था| और 1903 में टॉय ट्रेन की सेवा शुरू की गई थी| बता दे की टॉय ट्रेन का शुभारंभ उसे वक्त के गवर्नर जनरल लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया था|

वर्तमान समय में यह रेल खंड उत्तर रेलवे के अंतर्गत आता है और 96 किलोमीटर के सफर 103 से अधिक सुरंगे और 800 के करीब पल हैं|यह रूट कुल 96 किलोमीटर का है जिसे 5-6 घंटे में पूरा किया जा सकता है, लेकिन अब इस रूट पर कई धीमी और तेज़ गति की भी ट्रेनें चलने लगी हैं।

यूनेस्को की विश्व विरासत

इस तरह के प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक निर्माण करना संभव नहीं था लेकिन यह हुआ तो इसका एक इतिहास बन गया| यह ट्रेन अपने 96 कि के सफर के दौरान सुरंगों से होकर गुजरती है इसे देखकर किसी की भी सांस थम जाए|सीलिए केएसआर को 10 जुलाई 2008 को महत्वपूर्ण मानते हुए यूनेस्को ने अपनी विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है। विरासत के रूप में शामिल होने से इस जगह पर वैश्विक पर्यटन को बढ़ाने में काफी योगदान मिलता है|

टॉय ट्रेन सफ़र की खासियत 

यह प्रयोजन अद्भुत इंजीनियरिंग का एक एक नयाब नमूना है जो हिमाचल की खूबसूरती को खुद में से समेटती हुए चलती है|मनमोहक दृश्य और यात्रा के अद्भुत अनुभव को देखने के बाद कोई भी पर्यटक इसके आकर्षण को नहीं भूल पाता| इन लाइन पर आने वाली सबसे लंबी सुरंग का नाम बरोग है, जिसकी लंबाई 1.1 किमी के आसपास है, जिससे जुड़ी कई तरह की रहस्यमयी कहानियाँ जुड़ी हुईं हैं।

Kalka to Shimla toy train timings and ticket price

  • वयस्कों के लिए 320 प्रति व्यक्ति (रेल मोटर कार)
  • बच्चों के लिए 160 प्रति व्यक्ति (रेल मोटर कार)
  • वयस्कों के लिए 510 प्रति व्यक्ति (शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस)
  • बच्चों के लिए 255 प्रति व्यक्ति (शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस)
  • वयस्कों के लिए 470 प्रति व्यक्ति (हिमालयन क्वीन)
  • बच्चों के लिए 235 प्रति व्यक्ति (हिमालयन क्वीन)

कालका शिमला टॉय ट्रेन का समय

दिनसमय
सोमवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
मंगलवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
बुधवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
गुरुवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
शुक्रवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
शनिवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक
रविवारपहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे से 9:50 बजे तक

शिमला कालका टॉय ट्रेन ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग

बता दे की कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जाता है| इस टॉय ट्रेन के सफर में करने के लिए टिकट काउंटर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं|

Kalka to Shimla toy train booking online IRCTC

Kalka to shimla toy train booking online irctc today करने के लिए आईआरसीटीसी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए|

कालका से शिमला जाने वाली टॉय ट्रेन का टाइम क्या है?

यह 06:20:00 बजे निकलती है और लगभग 96 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह 11:50:00 बजे शिमला पहुँचती है

शिमला की ट्रेन की टिकट कितने की है?

रेल मोटर कार में वयस्कों के लिए एक तरफ का किराया 320 रुपये और बच्चों के लिए 160 रुपये है। शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस वयस्कों के लिए एक तरफ का किराया 510 रुपये और बच्चों के लिए 255 रुपये है।

शिमला टॉय ट्रेन कहां से शुरू होती है?

यह मार्ग हरियाणा के पंचकुला जिले में स्थित कालका से शून्य मीटर से शुरू होता है, जो संकरे रास्ते के साथ ऊपर की ओर घूमता है। 656 मीटर की ऊंचाई पर ट्रेन ऊपर चढ़ना शुरू करती है, 18 स्टेशनों से गुजरती हुई हिमालय की गोद में 2,076 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिमला पहुंचती है।

Leave a Comment

जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online आज तक कोई इस कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया मणि के दर्शन कैलाश पर्वत पर