रिलीज के पहले ही चंदू चैपियन ने की बंपर कमाई, एडवांस बुकिंग में बेच डाले इतने टिकट

chandu champion advance booking report:कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन शुक्रवार 14 जून को रिलीज हो रही है| फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छा रिपोर्ट रिस्पांस मिल रहा है जानिए कितनी एडवांस बुकिंग से कमाई हुई है| और आप किस प्रकार चंदू चैंपियन के लिए एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं|

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है|अब एडवांस बुकिंग में फिल्मों की टिप्स धड़ाधड़ बिक रहे हैं| इसे देखते हुए फिल्म मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को फिल्म का टिकट महज 150 रुपए पर खरीद सकते हैं. भारत के अलावा विदेश में भी कई देशों में पहली बार कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज हो रही है|

chandu champion advance booking report

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की नई फिल्म चंदू चैंपियन थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है| बजरंगी भाईजान एक था टाइगर जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म में कार्तिक एक बिल्कुल नहीं अवतार में नजर आ रहे हैं|

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक एडवांस बुकिंग में चंदू चैंपियन के 27,498 टिकटों की बुकिंग हुई है|एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 77.98 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है|फिल्म के कुल 7252 शोज हैं|आपको बता दें कि चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी|9 जून को बड़े जोर-शोर से दुबई में बुर्ज खलीफा से फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का ऐलान किया गया था. अब देखना होगा कि 150 रुपए के टिकट्स का फायदा फिल्म को कितना मिलता है|

चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग 

कार्तिक की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होनी अनाउंसमेंट, रविवार को बुर्ज खलीफा से हुई. ये मार्केटिंग प्लान चर्चा में तो बहुत रहा, मगर एडवांस बुकिंग पर इसका कोई खास असर नहीं नजर आ रहा|

नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस साल की पहली बॉलीवुड हिट ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए नेशनल चेन्स में 35 हजार एडवांस टिकट बुक हुए थे. बुकिंग के आखिरी दिन यानी गुरुवार को अगर ‘चंदू चैंपियन’ ने कोई कमाल किया तो ही नेशनल चेन्स में एडवांस टिकट का आंकड़ा 30 हजार से आगे पहुंच पाएगा.   इस फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन किया था|

chandu champion advance booking

चंदू चैंपियन टिकट ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए

Leave a Comment

Kanaka Durga Temple Online Ticket Booking Ujjain Mahakal Darshan Online Booking:VIP Darshan Online Booking Somnath Temple Live Darshan