भक्तों का सपना हुआ पूरा अब हेलीकॉप्टर से 2 घंटे में करें आदि कैलाश की यात्रा,जानिए क्या है करिया

Adi kailash yatra by helicopter booking online:आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए देश की पहली हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 को हो गई थी| धार्मिक को बढ़ावा देने के लिए भूतपूर्व यात्रा शुरू करते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग बोर्ड नोएडा स्थित ट्रिप टू टेम्पल्स के सहयोग से इस यात्रा की शुरुआत की है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित भारत का कैलाश माने जाने वाले आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है| 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन 2 घंटे में हो रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद से ही उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की और काम हो रहा है| जिसमें अब आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दर्शन के लिए हेली सेवा भी शुरू कर दी गई है|भारत की तरफ से एक ऐतिहासिक पल है| अब आदि कैलाश पर्वत पर भी हेलीकॉप्टर सेवा द्वारा दर्शन कर सकेंगे| क्योंकि इससे पहले हम इस तरह दर्शन नहीं कर पाते थे|  इसमें एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से पहले घर चीन सीमा के करीब मौजूद भारत के खिलाफ आदि कैलाश और अद्भुत ओम पर्वत के दर्शन आसानी से किया जा रहे हैं|

Table of Contents

Adi kailash yatra by helicopter booking online

जैसा कि आप जानते हैं आदि कैलाश और ओम पर्वत भारत के एक पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है| यह भोलेनाथ के 5 पर्वतों में से एक है| इसलिए आदि कैलाश का काफी महत्व है|पहले इस यात्रा को पूरा करने के लिए हमें कठिन ट्रैक से विवश होकर गुजरना पड़ता था और उन तक पहुंचाने के लिए कई दिनों तक पैदल चलना पड़ता था| इसी समस्या का हल करते हुए अब यूटीडीबी ने ट्रैवल रजिस्ट्रेशन और नॉन-हेली पार्ट के संचालन प्रबंधन को स्वीकार करने के लिए ट्रिप टू टेम्पल्स को ऑथोराइज किया है।

परंपरागत रूप से आदि कैलाश में भगवान शिव और माता पार्वती की दिव्या उपस्थित या ओम पर्वत की विस्मयकारी प्राकृतिक दृश्य  की तलाश करने वाले तीर्थ यात्री इस कठिन यात्रा को करते थे|लेकिन अब आदि कैलाश यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग कर कर सकते हैं| अगर आप आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Adi kailash yatra by helicopter booking online कर सकते हैं| अगर आप हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश की यात्रा करते हैं तो आप की समय की बचत होगी|

आदि कैलाश
आदि कैलाश

Adi kailash yatra Booking helicopter

आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए देश की पहली हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से हो गई है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक अभूतपूर्व यात्रा शुरू करते हुए, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने नोएडा स्थित ट्रिप टू टेम्पल्स के सहयोग से इस यात्रा की शुरुआत की है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यूटीडीबी ने ट्रैवल रजिस्ट्रेशन और नॉन-हेली पार्ट के संचालन प्रबंधन को स्वीकार करने के लिए ट्रिप टू टेम्पल्स को ऑथोराइज किया है।

Adi Kailash Yatra by Helicopter Cost

पिथौरागढ़ जिले में आधी क्लास और ओम पर्वत के दर्शन के साथ ही लगभग 2 ही घंटे की उड़ान के दौरान पर्यटकों में कई अन्य चोटियों प्राकृतिक दृश्य का आनंद प्राप्त किया|हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश के दर्शन का किराया भी 40000 रुपए दे तय कर दिया है|इसके बाद पर्यटन विभाग 10 अप्रैल से 10 जून तक हेलीकॉप्टर से यात्रा करवाने की तैयारी कर रहा है|

आदि कैलाश रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • भारत का नागरिक होने का प्रमाण पत्र
  • किसी भी MBBS डॉक्टर द्वारा शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र

आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा के लिए पात्रता मानदंड 

  • 9 वर्ष से 77 वर्ष की आयु तक शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति|
  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • उसके पास आधार कार्ड वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
  • किसी भी MBBS डॉक्टर द्वारा शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र

Adi kailash yatra helicopter booking online

  • जो भी इच्छुक लोग आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग करवाना चाहते हैं रुद्राक्ष एविएशन की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं|
  • जिसकी जानकारी पिथौरागढ़ के पर्यटन अधिकारी कहां की इससे जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने में काफी मदद मिलेगी|
  • खराब मौसम हो भारी बर्फबारी के कारण आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन सिर्फ गर्मियों में ही संभव है|

Leave a Comment

जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online आज तक कोई इस कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया मणि के दर्शन कैलाश पर्वत पर