मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग:जानिए कैसे होगी सवामणी और अर्जी बुकिंग

Mehandipur Balaji Mandir Sawamani Online Booking:अगर आप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आपको मंदिर जाने से पहले मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी| हम आपको इसलिए के माध्यम से बिताना चाहेंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन Mehandipur Balaji Sawamani Booking करवा सकते हैं|

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी  मंदिर एक महत्वपूर्ण स्थान है| जहां पर करोड़ भगत दर्शन करने के लिए के लिए रोज आते हैं| इन्हीं भक्तों को दर्शन में आसानी करने के लिए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेहंदीपुर बालाजी सवामणी बुकिंग कर सकते हैं|सवामणी प्रसाद एवं भोग सेवा से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं के लिए मेहंदीपुर बालाजी सवामणी बुकिंग के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी|

Table of Contents

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी दर्शन करने के लिए पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुकिंग करवाना अनिवार्य है| अगर आपके पास टिकट बुकिंग पास नहीं है तो आप मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे| तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Mehandipur Balaji Temple tickets बुकिंग कर सकते हैं|

हम आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसके माध्यम से आप महंदीपुर बालाजी के लिए अपनी मनचाही, गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध – पवित्र प्रसाद सामग्री अर्पित कर सकते है।25 सालों से, सवामणी व अर्जी बुकिंग के लिए श्री गणेश मिष्ठान भंडार, मेहंदीपुर बालाजी धाम (mehandipur balaji sawamani) में एक विश्वसनीय स्थल के रूप में जाना जाता है।

मेहंदीपुर बालाजी के पवित्र धाम में आप अपने अनुसार ऑनलाइन (mehandipur balaji sawamani online booking) चोला बुकिंग करवाएं और सम्पूर्ण विधि-विधान से बालाजी जी को चोला चढ़ाएं और उन्हें प्रसन्न करें|

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी
मेहंदीपुर बालाजी सवामणी

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Mehandipur Balaji Mandir Sawamani Online Booking
मंदिर का नाम  मेहंदीपुर बालाजी
राज्य  राजस्थान
राम मंदिर स्थितराजस्थान
बुकिंग करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://mehandipursawamani.com/

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी आरती का समय

मेहंदीपुर बालाजी में दो समय सुबह और शाम आरती होती है श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर में सुबह होने वाली मंगला की आरती के बाद की संध्या आरती तक बालाजी महाराज जी के दर्शन हर वक्त के लिए खुले रहते हैं बालाजी के लिए हर रोज 56 भोग की झांकी सजाई जाती है|

Aarti Timings In Summer

सीता राम मन्दिर में आरती का समय :-

सुबह के समय – 06:00 बजे से 06:15 बजे तक।
शाम के समय – 07:00 बजे से 07:15 बजे तक।

श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के मंदिर मे आरती का समय :-

सुबह के समय – 06:15 बजे से 06:45 बजे तक।
शाम के समय – 07:15 बजे से 07:45 बजे तक।

Aarti Timings In Winters :-

सीता राम मन्दिर में आरती का समय :-

सुबह के समय – 06:10 बजे से 06:25 बजे तक।
शाम के समय – 06:20 बजे से 06:35 बजे तक।

श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के मंदिर मे आरती का समय :-

सुबह के समय – 06:25 बजे से 06:55 बजे तक।
शाम के समय – 06:35 बजे से 07:05 बजे तक।

श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का पता

बालाजी मंदिर का स्थान

मेहंदीपुर, तहसील, सिकराय, राजस्थान 321610

मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

How To Book Mehandipur Balaji Mandir Sawamani Online

  • मेहंदीपुर बालाजी सवामणी ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आरती या दर्शन के लिए बुकिंग करना है उसे लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा|
  • अब इस पेज के ‘दर्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद तारीख, समय, भक्तों की संख्या, देश, राज्य, मोबाइल नंबर डालने के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी।
  • इससे आपकी दर्शन के लिए बुकिंग हो जाएगी।
  • इसी तरह आपको आरती के लिए अलग से बुकिंग करनी होगी।

बालाजी महाराज को प्रसन्न कैसे करें?

मंगलवार के दिन सुबह स्‍नानादि के बाद हनुमान मंदिर जाएं और भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं|साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं|इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें|इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली सभी बाधाओं को शीघ्र ही दूर कर देते हैं|

बालाजी को क्या पसंद है?

हनुमान जी को पान का बीड़ा और मीठी चीजें पसंद हैं. भक्तों को उन्हें पान का बीड़ा, गुड़ और चना, चूरमा, केले, लड्डू, बूंदी, इमरती और पंच मेवे जैसी मीठी चीजे चढ़ानी चाहिए. इसके साथ ही पवनपुत्र को केसरी भात का चढ़ावा भी चढ़ाया जा सकता है|

बालाजी का Prasad घर क्यों नहीं लाता?

आमतौर पर हर मंदिर का प्रसाद घर लाना अच्छा माना जाता है लेकिन मेहंदीपुर बालाजी से प्रसाद घर लाने की मनाही होती है। दरअसल, यह मंदिर भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से मुक्ति के लिए जाना जाता है। तो कहा जाता है कि अगर यहां का प्रसाद कोई खा लें या अपने साथ घर ले जाए तो उसपर नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती है

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online