Jakhu Temple Shimla Ropeway Online Booking:Ticket Price,Timings

Jakhu temple shimla ropeway ticket price online booking:हिमाचल की राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में पहुंचने के लिए भक्तों को चढ़ाए नहीं करनी पड़ेगी|जाखू मंदिर जाने के लिए एस्केलेटर सुविधा शुरू हो गई।  जाखू आंचल का पहला ऐसा मंदिर बन गया है जहां एस्केलेटर की सुविधा मिल रही है। यह एक्सीलेटर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोब कोऑपरेशन की ओर से बनाया गया है|तो आईए जानते हैं आप किस प्रकार Jakhu Temple Shimla Ropeway Online Booking कर सकते हैं

एशिया के सबसे उंचे हनुमान मंदिर में बना यह एक्सीलेटर भक्तों को सीधे हनुमान मंदिर जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति के पास पहुंच जाएगा|शिमला का जाखू मंदिर अकेला ऐसा मंदिर है जहां पर रोपवे टैक्सी पैदल मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है|एक्सीलेटर को मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर 100 फीट ऊंची मूर्ति तक बनाया गया है|उन्होंने कहा कि सही मायने में यह परियोजना जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगी क्योंकि इससे समय की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी|उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार रोपवे लगाने की बातें हुई हैं

Jakhu Temple Shimla Ropeway Online Booking

पश्तो इस एक्सीलेटर को दो हिस्सों में बनाया गया है एक्सीलेटर की लंबाई 11 मीटर तक है| 1 घंटे के अंदर इस एक्सीलेटर से करीब 6000 लोग मंदिर तक पहुंच सकते हैं|एक्सीलेटर बनाने का काम करीब डेढ़ साल से चल रहा था इस एक्सीलेटर को बनाने में करीब 8 करोड़ की लागत आई है पैदल मार्ग के जरिए जहां इस मंदिर तक पहुंचाने के लिए घंटे का सफर लगता था और सीधी चढ़ाई में चढ़ने में काफी मुश्किल आती थी|अब इस एक्सीलेटर के जरिए करीब डेढ़ मिनट में यह सफर जा सकेगा|

पर्यटकों ने कही ये बात मंदिर में आए पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने भारत में अलग-अलग मंदिरों में दर्शन किए हैं लेकिन जाखू मंदिर पहला ऐसा मंदिर देखा है जहां पर मंदिर तक पहुंचाने के लिए एक्सीलेटर की सुविधा दी गई है पर्यटक कहा यह सुविधा विशेष कर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है|पहले वह पैदल मार्ग से मंदिर तक गए थे। कुछ पर्यटकों ने तो मंदिर तक जाने के लिए भी मना कर दिया था। लेकिन एस्केलेटर की मदद से वह आराम से मंदिर के बाहर तक पहुंच गए। जिसके लिए सैलानियों ने प्रशासन का धन्यवाद किया है कि इस तरह की सुविधा उन्हें यहां पर मिल रही है।

जाखू मंदिर तक कैसे पहुंचें?

जाखू मंदिर शिमला के केंद्र से लगभग 2.5 किमी दूर है और यहाँ परिवहन के विभिन्न साधनों से पहुँचा जा सकता है। आप शिमला की मुख्य सड़कों द रिज या मॉल रोड से टैक्सी या टट्टू ले सकते हैं। टैक्सी का किराया लगभग 300 रुपये और टट्टू की सवारी लगभग 200 रुपये है । आप द रिज से जाखू मंदिर तक ट्रेक भी कर सकते हैं, जिसमें लगभग 45 मिनट से एक घंटे का समय लगता है। ट्रेक खड़ी और चढ़ाई वाला है, लेकिन सुंदर दृश्यों और ताज़ी हवा के साथ पुरस्कृत करता है।

Jakhu temple shimla ropeway ticket price online booking

टिकट की कीमत
     टिकट   वयस्कों   बच्चा (3 से 12 वर्ष)   बच्चा (3 वर्ष से कम)
    एक तरफ़ा रास्ता    कीमत   252    200    मुक्त
    दोतरफा    कीमत   467    381    मुक्त
जीएसटी 5% अतिरिक्त

नियम व शर्त

  • टिकट केवल विशेष यात्रा तिथि पर ही वैध होगा। उसके बाद यह IN-Valid हो जाएगा
  • यदि कोई रखरखाव कार्य चल रहा है तो उसे अगली कार्य तिथि तक बढ़ाया जा सकता है। हम आपको ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से सूचित करेंगे।
  • सवारी का समय सुबह 9.30 बजे से सूर्यास्त तक है। (सूर्यास्त उस विशेष दिन पर मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है)।
  • 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश। 3 से 12 वर्ष आयु के बच्चों के लिए शुल्क देय। कृपया टिकट दरें देखें (यह टिकट पृष्ठ से लिंक होगी)

Jakhu temple Ropeway online booking

  • जाखू मंदिर रोपवे ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • अब आपको टिकट ऑप्शन पर जाना होगा|
  • उसे लिंक पर जाने के बाद अब आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं|
  • पहले अपना नाम ईमेल मोबाइल नंबर सिलेक्ट राइट डेट अन्य जानकारी को भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • अब आप पेमेंट का भुगतान करें|
  • इस प्रकार आप जाखू मंदिर के लिए ऑनलाइन रोपवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं|

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online