IRCTC kedarnath Helicopter booking online:Ticket Price

helicopter booking for kedarnath:चार धाम यात्रा शुरू हो गई है अब लोग केदारनाथ बद्रीनाथ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं|उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ट्रैकिंग थोड़ी मुश्किल है ऐसे मैं आप चाहे तो हेलीकॉप्टर की मदद से धाम तक पहुंच सकते हैं|ऐसे में आप भी हेलीकाप्टर के चार्ज को लेकर कंफ्यूज होंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैआईआरसीटीसी द्वारा हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू कर दी गई है|आइए जानते हैं बाकी डिटेल्स

अगर आप केदारनाथ धाम घूमना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक गुड न्यूज लेकर आया है|अब आप हेलिकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं|इस प्रोग्राम का नाम ‘हेलीयात्रा’ रखा गया है, जिसके जरिए यात्रियों को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा|

IRCTC kedarnath Helicopter booking online

अगर आप केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है|आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक लोग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेली टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। बता दे की 15 जून से 30 तक की यात्रा के लिए यात्री टिकट की बुकिंग आज से भी करवा सकते हैं|हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए IRCTC ने भी अपनी वेबसाइट पर एक सूचना भी जारी कर दी है।

अगर आप भी केदारनाथ जाने के लिए kedarnath helicopter booking 2024 करवाना चाहते हैं तो जल्दी करवा लीजिए| क्योंकि इस बार अधिक संख्या में केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग हो रही है| तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आप किस प्रकार घर बैठे IRCTC kedarnath Helicopter booking online करवा सकते हैं| हम आपको बताएंगे कि आपको Irctc kedarnath helicopter booking online price क्या है और इसके लिए आपको क्या जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे|

Kedarnath helicopter booking price

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर हमेशा एडवांस में होती है| लेकिन एक बड़ा सवाल होता है कि कौन सी तारीख के लिए किस दिन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का विंडो खुलेगा| तो लिए आपको बता देते हैं| केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंगतिथि -3 और यात्रा तिथि +2 के आधार पर बुकिंग विंडो खुलता है। यानी अगर किसी यात्री को 5 मई को यात्रा करना है तो उसके लिए हेलीकाप्टर बुकिंग विंडो 2 मई (यात्रा तिथि -3) से 7 मई (यात्रा तिथि +2) (कुल 6 दिन) के लिए बुकिंग विंडो खुलेगा।

कितना किराया?

जगहकिराया
गुप्तकाशी-केदारनाथ₹8126
फाटा-केदारनाथ₹5774
सिरसी-केदारनाथ₹5772

Kedarnath helicopter booking 2024

  • केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग IRCTC के निर्धारित वेबसाइट पर जाकर क्लिक करिए|
  • हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए कृपया पंजीकरण जरूर करवा ले|
  • उसके बाद साइन साइन अप करने या खाता बनाने के लिए, पर ओटीपी के माध्यम से अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को मान्य करें ।
  • यूजर आईडी/बुकर आईडी आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर होगा और आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए पर लॉग इन कर सकते हैं।
  • एकाधिक तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने के लिए समूह आईडी दर्ज करें या किसी एक व्यक्ति के लिए हेलीकाप्टर सेवा बुक करने के लिए विशिष्ट पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • प्रति उपयोगकर्ता/बुकर आईडी पर अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिसमें प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06) होंगे, अर्थात एक उपयोगकर्ता/बुकर एक उपयोगकर्ता आईडी/बुकर के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग कर सकता है।
  • अगर आपकी बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो गई हो तो आपको वेरीफाई बुकिंग का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उसके बाद इस लिंक बाद आप अपना बुकिंग आईडी नंबर डालिए सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • इस प्रकार आपको यह पता चलेगा कि आपका चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग हो गई है या नहीं

Leave a Comment

जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online आज तक कोई इस कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया मणि के दर्शन कैलाश पर्वत पर