बीते वर्षों में मंदिर के कुछ तहखानों में से लगभग 22 सौ करोड़ डॉलर, अमनोल हीरे, सोने का भंडार, प्राचीन व विशेष मूर्तियों की प्राप्ति हुई थी। बता दें दरअसल मंदिर में 7 तहखाने हैं, जिसमें 6 खोले जा चुके हैं तथा केवल एक शेष है।
मान्यताओं की मानें तो अगर पद्मनाभस्वामी मंदिर के सातवें दरवाजे को खोला जाएगा, तो कई अनिष्टकारी घटनाएं हो सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं पद्मनाभस्वामी मंदिर के भीतर मौजूद सातवें दरवाजे के रहस्य के बारे में, जिसके भीतर कहा जाता है कि बेशुमार खजाना छुपा हुआ है।
कहा जाता है कि इस दरवाजे को ‘नाग बंधम’ या ‘नाग पाशम’ मंत्रों का प्रयोग कर बंद किया है। इसे केवल ‘गरुड़ मंत्र’ का स्पष्ट और सटीक मंत्रोच्चार करके ही खोला जा सकता है। अगर इसमें कोई गलती हो गई तो मृत्यु निश्चित मानी जाती है।