चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है| 10 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी|
सरकार के मुताबिक चारों तीर्थ स्थलों पर प्रतिदिन एक संख्या में यात्री दर्शन के लिए जा सकेंगे| सरकार ते तय मानदंड के मुताबिक यमुनोत्री- 9 हजार, गंगोत्री- 11 हजार, केदारनाथ- 18 हजार और बद्रीनाथ 20 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
केदारनाथ की हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की निर्धारित वेबसाइट के मुताबिक अभी 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर 2024 तक के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग चल रही है
चारधाम यात्रा पूरी करने का सबसे आसान और कारगर तरीका हेलीकॉप्टर है। 5 रातों और 6 दिनों की छोटी सी अवधि में सभी चार स्थानों के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर, तीर्थयात्री यात्रा के दौरान लंबी, थका देने वाली यात्रा के बिना सभी चार धाम स्थानों के सार का अनुभव करने में सक्षम होते हैं
केदारनाथ जाने का किराया तो प्रति व्यक्ति 5,500 रुपये का किराया चुकाना होता है। ये किराया आने और जाने यानी दोनों तरफ का होता है। करीब 15-20 मिनट में हेलीकॉप्टर केदारनाथ मंदिर पहुंच जाता है।
केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग IRCTC के निर्धारित वेबसाइट पर जाकर क्लिक करिए