ट्रेन में नहीं मिल रही कन्फर्म सीट? चुटकियों में ऐसे बुक करें तत्काल टिकट

हम आपको कंफर्म ट्रेन टिकट बुकिंग करने का आसान तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए कुछ ही मिनट में टिकट बुकिंग कर सकते हैं

अगर आप AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो उनके लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है।

वहीं अगर आप तत्काल कोटे में नॉन-AC क्लास (SL/FC/2S) में टिकट लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है।

रविवार सहित सभी दिनों में इंटरनेट के माध्यम से बुकिंग सुबह 00:20 बजे से रात 11:45 बजे (भारतीय मानक समय) तक की अनुमति है।

तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन के मूल स्टेशन से यात्रा के एक दिन पहले ही की जा सकती है । एसी कक्षाओं (फर्स्ट क्लास एसी को छोड़कर) के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है। जबकि स्लीपर क्लास की तत्काल बुकिंग का समय सुबह 11 बजे है।

IRCTC तत्काल बुकिंग के लिए प्रति यात्री अतिरिक्त शुल्क लगाता है।

यह शुल्क सेकेंड क्लास (सिटिंग) को छोड़कर अन्य सभी क्लास के मूल किराए का 30% होता है। इसमें तत्काल शुल्क 10% की दर से तय किया गया है।

ट्रेन के अंदर कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग को शुरू किया है. इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं.

करंट टिकट की एक अच्छी बात ये भी है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल की तरह इसमें पैसेंजर्स को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है.

तत्काल टिकट के मुकाबले करंट टिकट में कंफर्म टिकट बुक कराना ज्यादा आसान होता है. उपलब्धता के आधार पर आप इसमें कंफर्म टिकट आसानी से पा सकते हैं.

करंट टिकट को आप आसानी से IRCTC की वेबसाइट पर से या रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग  इस लिंक पर क्लिक करें