टाटा कर्व ईवी कूपे एसयूवी मॉडल को लेकर लोगों में बेसब्री से इंतज़ार भी बना हुआ है। इस नए इलेक्ट्रिक मॉडल को 7 अगस्त को बाज़ार में उतारेगी।

ग़ौरतलब है कि, कर्व ईवी के लॉन्च से कुछ दिनों पहले टाटा की ओर से एक और टीज़र जारी किया गया है,

टाटा कर्व पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ मार्केट में आएगी. इसके बाद पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को मार्केट में लाया जाएगा

इस ईवी का आर्किटेक्चर acti.ev पर बेस्ड हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं

जिसमें चार-स्पोक वाला ड्युअल-टोन स्टीयरिंग वील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स,  ब्लैक ऐंड बेज इंटीरियर थीम, एसी के लिए टच कंट्रोल फ़ंक्शन्स, क्रोम-डोर हैंडल्स और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फ़ीचर्स शामिल हैं।

ऐसे में इस टीज़र के मुताब़िक टाटा के इस नए इलेक्ट्रिक मॉडल में अब ख़रीदारों को पैनारॉमिक सनरूफ़ भी मिलने वाला है।

कर्व ईवी का मिड-रेंज वेरिएंट नेक्सन ईवी की तरह हो सकता है. इस वेरिएंट की सिंगल चार्जिंग रेंज 500 किलोमीटर के अंदर हो सकती है

वहीं इस ईवी का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज भी दे सकता है

टाटा मोटर्स की इस नई कार की लंबाई 4330 mm और चौड़ाई 1810 mm रखी गई है. इस कार में 2560 mm लंबा व्हील बेस दिया गया है

नई टाटा कर्व  और अधिक जानकारी बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए