Rameshwaram Temple Vip Darshan Online Booking:अभिषेक करने से ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मिलती है मुक्ति

Rameswaram temple darshan booking:भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई तरह के ऐतिहासिक स्थल देखे जा सकते हैं|इन सभी स्थलों का इतिहास और अलग अलग महत्व है|उन्हें स्थलों में से एक महत्वपूर्ण स्थल रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग है|12 ज्योतिर्लिंगों में से एक रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव को समर्पित है|यह मंदिर तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित है| यह एक पवित्र स्थल है|जिसे चार धामों में से एक माना गया है इस मंदिर को स्थानीय भाषा में रामनाथ स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है|

रामेश्वरम के ज्योतिर्लिंग मंदिर भगवान शिव का एक पवित्र मंदिर है|मान्यता यह जाता है कि भगवान शिव इस जगह पर आए थे इसीलिए इस मंदिर को लेकर एक यह मानता है कि यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है|इस मंदिर की मान्यता यह है कि मंदिर में जाने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष प्राप्त होता है|तमिलनाडु में स्थित रामेश्वरम मंदिर कोई साधारण मंदिर नहीं है धर्म और आस्था का सैलाब है|

इस मंदिर में गंगाजल से प्रभु की पूजा करने से मन मांगी मुराद मिलती है| यहां के पवित्र जल में स्नान करने से गंभीर बीमारियां सही हो जाती है| यही वजह है कि हर साल लाखों लोग रामेश्वर ने प्रभु की उपासना करने के लिए जाते हैं|

Rameshwaram Temple Vip Darshan Online Booking

रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना और स्नान करने से ब्रह्म हत्या जैसे भी मुक्ति मिल जाती है| यह मंदिर बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के चारों ओर से घिरा हुआ है|रामेश्वरम मंदिर जाने के लिए कंक्रीट के 145 खंभों पर टिका सौ साल पुराने पुल से ट्रेन के द्वारा जाया जाता है। रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग होने के साथ साथ द्रविड़ शैली और अपनी शिल्पकला के कारण विश्व प्रसिद्ध है|

अगर आप रामेश्वरम मंदिर में जाने का सोच रहे हैं तो आप वहां जाने से पहले रामेश्वरम मंदिर दर्शन टिकट बुकिंग अवश्य करवा ले|अगर आपने Rameswaram temple darshan online booking कार्रवाई होगी तो आपके दर्शन करने के लिए आसानी होगी|क्योंकि मंदिर में हर साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है| ऐसे में अगर आपने Rameshwaram temple special darshan tickets नहीं करवाई होगी तो मंदिर में दर्शन करना मुश्किल हो जाता है| तो हमारी तरफ से आपको यह सलाह है कि Rameshwaram temple official website जाकर अपना ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा ले|

Rameswaram temple darshan
Rameswaram temple darshan

रामेश्‍वरम मंदिर का समय

रामेश्वरम मंदिर दर्शन का समय और पूजा का समय नीचे दिया गया है।

रामेश्वरम मंदिर के खुलने और बंद होने का समय

मंदिर दर्शन का समयसमय
सुबहप्रातः 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
शामअपराह्न 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक

रामनाथस्वामी मंदिर पूजा का समय

पूजा विवरणसमय
पल्लियारै दीपा आराधनासुबह 5 बजे
स्पैडिगलिंगा दीपा आराधनासुबह 5:10 बजे
तिरुवनंतल दीपा आराधनासुबह 5:45 बजे
विला पूजा7.00 ए एम
कलासंथी पूजा10:00 AM
उचिकला पूजा12:00 दोपहर
सायरात्चा पूजाशाम छह बजे
अर्थजमा पूजा8:30 अपराह्न
पल्लियाराय पूजा8:45 अपराह्न

रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर में, कुछ प्रसिद्ध पूजाएँ हैं

1008 रजत कलश अभिषेकम्गंगा और जलपोत से गंगाभिषेकम्
108 रजत कलश अभिषेकम्स्वामी सहस्रनाम अर्चना
1008 कलश अभिषेकम (तांबा)अम्बल सहस्रनाम अर्चना
रुद्राभिषेकम्रुद्रजपम्
पंचमीर्थ अभिषेकम्स्वामी एस्टोथ्रा अर्चनाई

रामेश्वरम मंदिर का इतिहास

मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने लंका विजय की कामना से लंका जाने से पहले भगवान शिव की पूजा करना चाहते थे| तब उन्होंने इस जगह पर महादेव के शिवलिंग की स्थापना कर इसकी पूजा अर्चना की थी| भगवान राम के नाम से इस जगह का नाम रामेश्वरम दीप और मंदिर का नाम रामेश्वरम पड़ा| सर यह भी कहा जाता है रावण एक ब्राह्मण था और ब्राह्मण को  मारने के दोष को खत्म करने के लिए भगवान राम भगवान शिव की पूजा करना चाहते थे| लेकिन कहां जाता है|

इस दीप पर कोई मंदिर नहीं था इसलिए हनुमान जी को कैलाश पर्वत से भगवान के शिवलिंग लाने के लिए कहां गया| जब हनुमान जी समय पर शिवलिंग लेकर नहीं पहुंच पाए तब समुद्र की रेत को मुट्ठी में उठाकर शिवलिंग का निर्माण किया| भगवान राम ने पूजा की और हनुमान जी के द्वारा ले गए शिवलिंग को भी यही स्थापित कर दिया गया|

Rameswaram temple darshan online booking

  • Rameshwaram temple vip darshan online booking के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें|
  • ऑफिशल वेबसाइट होम पेज पर दर्शन बुकिंग का एक विकल्प दिखाई देगा|
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा|
  • उसके बाद अपना विवरण नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अन्य जानकारी को भरिए|
  • उसके बाद केवल तारीख और समय का चयन करना होगा|
  • फिर आपको भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी|
  • इस प्रकार आप रामेश्वरम मंदिर दर्शन ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा सकते हैं|
  • टिकट बुकिंग प्रक्रिया के बाद लोगों को टिकट की कॉपी डाउनलोड क्या प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए|
  • रामेश्वरम मंदिर में निशुल्क दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध है|

Leave a Comment

जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online आज तक कोई इस कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ पाया मणि के दर्शन कैलाश पर्वत पर