Tajmahal Ticket Online Booking:Timings,Ticket Price,Entry Time and Fee

Tajmahal ticket online booking:ताज की खूबसूरती का दीदार नहीं किया उसने दुनिया की सुंदरता को आधा ही देखा है| वैसे चांदनी रात में ताज महल की खूबसूरती और निखार जाती है जन्नत के नजारे जैसा अनुभव लेना हो तो पूनम की रात को ताजमहल को विजिट करें|सुप्रीम कोर्ट ने पर्यटकों की सुविधा के लिए ताजमहल के रात्रि दीदार के टिकट की आनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने का आदेश किया था। 

ताज महल की रात्रि दीदार कोऑपरेटिव शीघ्र ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकेंगे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा बुकिंग के लिए साफ्टवेयर तैयार कराया गया है। अभी साफ्टवेयर की टेस्टिंग की जा रही है।दुनिया में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसमें पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इसी तरह भारत में भी कई पर्यटन स्थल है उन पर्यटन स्थलों में ताज महल पूरी दुनिया में बहुत फेमस है।ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो ताजमहल नहीं घूमना चाहता होगा ताजमहल को देखने व वहां घूमने के लिए पूरी दुनिया के पर्यटन आते है।

Tajmahal ticket online booking

प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक ताजमहल देखने का सपना किसी का सपना होता है यदि आप भी ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं|अब आपको ताज महल देखने के लिए घंटों लाइन में लगाकर टिकट लेने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे ऑनलाइन Tajmahal ticket online booking कर सकते हैं|

Taj Mahal क्या है? और क्यों प्रसिद्ध है?

ताजमहल मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा आगरा में बनाया गया था|बादशाह शाहजहां ने ताजमहल को अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनाया था|मुमताज का असमय निधन हो गया था बादशाह शाहजहां मुमताज से बहुत प्रेम करते थे अपने प्रेम के प्रतीक में रूप में उन्होंने ताजमहल का निर्माण किया था|

ताजमहल का निर्माण 1653 में हुआ था परंतु इसका निर्माण कार्य 1632 में शुरू किया गया था| लगभग 22 सालों में ताजमहल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ताजमहल का पूरा निर्माण सफेद संगमरमर से हुआ है| ताजमहल एक बहुत ही खूबसूरत इमारत है और इसकी खूबसूरती को देखने के लिए देश विदेश के पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं और इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते हैं|

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में भी शामिल है|ताजमहल को विश्व धरोहर स्थल सूची में यूनेस्को द्वारा 1983 में शामिल किया गया था| और भारत में मुगलों द्वारा वास्तु कला बनाई गई है जिससे ताजमहल सुंदरता में एक और चांद लग जाता है|

Taj Mahal Online Ticket Booking Price

नागरिकता टिकट का मूल्य 
भारतीय 245
SAARC व  BIMSTEC के व्यक्ति 735 
विदेशी 1250 
15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री 

Taj Mahal entry time and fee

ताज महल आगरा का समय

दिनसमय
सोमवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
मंगलवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
बुधवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
गुरुवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
शुक्रवारबंद / छुट्टी
शनिवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
रविवारसुबह 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक

नोट: ताजमहल आगरा सामान्य परिचालन दिनों के दौरान सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलता है और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद हो जाता है (ताजमहल सामान्य दर्शन के लिए शुक्रवार को बंद रहता है)

Taj Mahal Online Ticket Booking

Taj Mahal Online Ticket Book करने के लिए सर्वप्रथम आपको केन्द्रियाँ संस्कृति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

अब आपके सामने नया होमपेज खुलेगा वहां पर शहर (City) व स्मारक (Monuments) का विकल्प आएगा आपको उनमे चयन करना होगा। अब आपको सिटी में आगरा को तथा Monuments में आपको आगरा के उन स्थान का चुनाव करना होगा जहां आप घूमना चाहते हो।

  • अब आपको डेट और टाइम को select करना होगा अब सामने ऊपर नेक्स्ट के एरो के निशान नज़र आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया होमपेज खुलेगा अब यहां पर आपकी क्या नागरिकता है उसको चयन करने का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको अपनी नागरिकता चुनना है जैसे- भारतीय, सार्क व बिम्सटेक तथा विदेशी आदि। इनमे से एक को आपको select करना है अब आपको अपना नाम ,email id या किसी भी एक id को चुनना है और वहां पर दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और वहां पर Proceed to buy का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।Taj Mahal Ticket Booking Online register
  • अब अगला ऑप्शन पेमेंट करने का आएगा आप वॉलेट, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई तथा डेबिट कार्ड आदि पेमेंट के ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट कर सकते हो।
  • जैसे ही आपकी पेमेंट कन्फर्म हो जाएगी आपके स्क्रीन पर टिकेट बुकिंग की जो कन्फर्मेशन होगी वह खुल जाएगी अब आप टिकेट का प्रिंट की मदद से निकल सकते है।

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online