बागेश्वर धाम कथा के कितने रुपए लेते हैं:कथा लिस्ट,ऑनलाइन संपर्क कैसे करें?

Bageshwar Dham Katha Schedule 2024:बागेश्वर धाम सरकार आज के समय में किसी जानने के मोहताज नहीं है| बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी देश और विदेश में अपनी कथाएँ और दिव्य दरवार लगाते हैं|बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं|बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धर्मेंद्र शास्त्री तो हनुमान कथा वाचन करते हैं|हम आपके आने वाली कथाएं बागेश्वर धाम की और का लाइव अपडेट और कथाएँ और दिव्य दरवार के बारे में अपडेट देंगे|

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने काफी लोग पहुंचते है| बागेश्वर धाम कथाओं के बीच में पर्चा बनाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं|उनके कार्यक्रम में 5 से 6 लाख लोग शामिल होते हैं| बागेश्वर धाम धर्मेंद्र शास्त्री जी जी के पर्ची बनाकर उसके दुख और कष्ट को पढ़ लेते हैं बेहोश की निजी जिंदगी के बारे में सब कुछ उसे पर्चे में लिखकर बता देते हैं इसीलिए हर कोई बागेश्वर धाम जी से अपना पर्चा बनवाना चाहता है|

Table of Contents

Bageshwar Dham Katha Schedule

बागेश्वर धाम के पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जी देश और विदेश में कथाएं का आयोजन करते हैं|बागेश्वर धाम के बारे में तो आपने भी सुना होगा यह देश के प्रसिद्ध स्थलों में से एक मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बालाजी सरकार या हनुमान जी का दिव्य मंदिर है|यहां मंदिर के गुरु जी श्री धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्या दरबार के माध्यम से श्रद्धालुओं कामनाएं सुनी और समस्या किया जाता है| इसके लिए श्रद्धालु टोकन प्राप्त कर अपनी अर्जी लगाते हैं|

ऐसे तो बहुत से श्रद्धालु की यह इच्छा रहती है कि वह महाराज के दरबार सुनने के लिए शामिल हो सके|बागेश्वर महाराज कब और कहां होगी या दिव्या दरबार कहां लगेगा इसकी जानकारी उन्हें पता नहीं होती|ऐसे में बागेश्वर धाम की कथा और कहां होगी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख के माध्यम से दी जाएगी|हम आपको बताएंगे कि बागेश्वर धाम कथाएँ और दिव्य दरवार  कहां पर लगेगा और आप वहां पर कैसे जा सकते हैं|

bageshwar dham sarkar katha list 2025

आर्टिकल का नाम  बागेश्वर धाम कथा लिस्ट 2025
धाम का नाम  बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर
राज्य, जिला का नाम  मध्य प्रदेश, छतरपुर जिला
बागेश्वर धाम का पता  गढ़ा गंज छतरपुर मध्य प्रदेश इंडिया
मंदिर के धाम के पुजारी का नाम  श्री धीरेंद्र कृष्ण जी

bageshwar dham sarkar katha today

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है|कई तपस्या की दिव्या भूमि बागेश्वर धाम जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं| यहां बालाजी महाराज आईजी के माध्यम से सुनते हैं समस्याओं और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य कृष्ण शास्त्री जी महाराज जिसे दुनिया बागेश्वर धाम के नाम से संबोधित करती है के माध्यम से समाधान करवाते हैं|

श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त एवं सन्यासी बाबा के कृपा पात्र बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य धर्मेंद्र कृष्ण ग श्री मुख से होने कथा का मुख्य उद्देश्य है दुनिया भर में सनातन परंपरा का प्रचार करना एवं समग्र लोकाचार, सार्वभौमिक शांति, सत्य, प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना है|

बागेश्वर धाम कथा के कितने रुपए लेते हैं?

बागेश्वर धाम के एक कथा का 1 लाख से डेढ़ लाख रुपया लेते हैं इस दौरान में जहां कथा करने जाते हैं वहां लगभग 15 दिन तक कथा करते हैं|ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र शास्त्री का 3.5 लाख तक कमा लेते हैं दुरान नरेंद्र शास्त्री को फीस और चढ़ने के अलावा और कई तरह से कई तरह से पैसे मिलते हैं|

अपनी एक कथा के लिए डेढ़ लाख तक चार्ज करने वाले नरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ लगभग 19.5 करोड रुपए है| इसमें उनकी कथा की फीस के साथ चढ़ावे और धन के रूप में भी पैसे देखते हैं धर्मेंद्र शास्त्री चढ़ने के रूप में मिले पैसों का अस्पताल में खर्च करते हैं| धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया था कि वह कैंसर का एक अस्पताल खोलने वाले हैं जिसकी तैयारी कर रहे हैं|

बागेश्वर धाम का अगला दरबार कब लगेगा,बागेश्वर धाम कथा लिस्ट 2025

03 मई से 14 मई 2025साधनाबद्रीनाथ संस्कार चैनल तथा बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
17 मई से 19 मई 2025ऊर्जा संचयनैनीतालसंस्कार चैनल तथा बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
21 मई से 23 मई 2025श्री हनुमंत कथापानीपतसंस्कार चैनल तथा बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
26 मई से 30 मई 2025श्री हनुमंत कथापंचकूलासंस्कार चैनल तथा बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

प्रवास

दिनांक :- 2 जून 2025

स्थान :- बिलासपुर, छत्तीसगढ़

प्रवास

दिनांक :- 3 जून 2025

स्थान :- ऑस्ट्रेलिया

बागेश्वर धाम की कथा कहाँ चल रही है?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम”, जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है बागेश्वर धाम, जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं।

बागेश्वर बाबा एक कथा के कितने रुपए लेते हैं?

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश में घूम-घूमकर कथा करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक कथा के लिए वो करीब डेढ़ लाख रुपये चार्ज करते हैं। जहां वो कथा करने जाते हैं वहां लगभग 15 दिनों तक कथा करते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के पास कितनी संपत्ति है?

बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ 9 करोड़ रुपये बताई गई है।

Leave a Comment

Kumara Parvatha Trek Booking Online जानिए दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर कौन से शहरों में है, टिकट कीमत Kalka To Shimla Toy Train Booking online